Read Time:1 Minute, 15 Second
कलियर । मेहवड़ पुल से आगे कुछ दूरी पर नई गंगनहर से 9 वर्षीय बच्ची का शव अटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को कलियर थाना क्षेत्र में मेहवड़ पुल से आगे कुछ दूरी पर नई गंगनहर में एक 9 वर्षीय बच्ची का शव अटका मिला। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी जहांगीर अली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को गंगनहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि गंगनहर से करीब 9 वर्षीय एक बच्ची का शव अटका मिला हैं। शव करीब 25 दिन पहले का लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है। बच्ची के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।