रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनेक मजबूत एवं विश्वसनीय पदाधिकारी हैं, जिन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार चल रहा है।
ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने संवाददाता से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास मजबूत एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं में नेताओं की लंबी सूची है। परिस्थितियों के कारण निर्दलीय विधायक बने उमेश कुमार को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने का न तो कोई आधार है और न ही कोई प्रस्ताव। उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण करने की नीति के चलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के नेतृत्व के लोग निर्दलीय विधायक का अपने अनुसार उपयोग करना चाहते हैं। भाजपा के इस षडयंत्र में कांग्रेस पार्टी कहीं भी न तो शामिल है और नहीं उससे प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शीघ्र ही उत्तराखंड राज्य के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे और कांग्रेस पार्टी का प्रचार केवल जनहित के मुद्दों पर होगा और सभी विपक्षी दलों के मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के साथ खड़े होकर तानाशाही सरकार को हराने का अवसर प्राप्त होगा।