भगवानपुर । केमिकल युक्त पानी को सड़क पर छोड़े जाने के विरोध में मारपीट में घायल हुए फैक्ट्री कर्मियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ से 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को लकेश्वरी स्थित फैक्ट्री कर्मियों ने सड़क पर केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने का विरोध किया था। जिसे लेकर टैंकर संचालक के समर्थन में आए ग्रामीणों ने फैक्ट्री कर्मियों के साथ मारपीट की। जिसमें पांच लोग घायल हुए थे। फैक्ट्री कर्मियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने फैक्ट्री कर्मी राजेश कुमार की तहरीर पर 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मारपीट करने वाले अजीम, मोहतसीन, नदीम और नाहिद निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया गया है।