खड़े ट्रक से कार टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना बीती देर रात की है। कालाढूंगी के समीप बीती रात नयागांव तिराहे पर वन विभाग की चौकी के पास लकड़ी की जड़ों से लोडेड ट्रक यूके 04 सीबी-3334 रॉयल्टी चेक कराने के लिए रोड पर खड़ा था। कालाढूंगी की ओर से आ रही होंडा सिटी कार UP 14 CD – 0888 ट्रक में जा घुसी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुलकर फट गए। हादसे के वक्त कार में सवार तीन लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में मौजूद तीनों को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला। कार सवारों में से एक व्यक्ति का नाम सुरेश अरोड़ा निवासी काशीपुर बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे व्यक्ति को हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत तीन घायल

Read Time:1 Minute, 43 Second