रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा बुधवार को एक होटल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा की महिला सदस्यों द्वारा वंदे मातरम गीत के साथ की गई। तत्पश्चात् सत्र 2024-25 के लिए शाखा के पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया, चयन समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता द्वारा संपन्न कराई गई, जिसमें डाॅक्टर सुधीर चैधरी अध्यक्ष, डाॅक्टर सुवीर सिंह सचिव, आरडी सिंह कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती रश्मि जैन निर्विरोध रूप से चुने गए। तत्पश्चात होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत महिला संयोजिका श्रीमती मोनिका गर्ग, सह संयोजिका श्रीमती दीप्ति करमाकर एवं श्रीमती पूजा गर्ग द्वारा संयुक्त रुप से की गई। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों नंदिनी, आध्या, माहिका, मीरा, रित-कीर्ति ने अपने मनमोहक कार्यक्रम द्वारा सभी का दिल जीत लिया।
शाखा के सदस्यों डाॅक्टर अजय भार्गव, रामा भार्गव, डाॅक्टर सुधीर चैधरी, डाॅक्टर मधुलिका चैधरी, दिलीप प्रधान, एससी जैन, मुजीब मलिक, डाॅक्टर कैनेथ सैमुअल, डाॅ. प्रदीप रस्तोगी, श्रीमती वेणु मोहन, श्रीमती अंजुल गर्ग, प्रवीण गर्ग आदि ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से प्रोग्राम में चार चांद लगये। प्रोग्राम एंकरिंग का कार्य श्रीमती मोनिका गर्ग, श्रीमती दीप्ति करमाकर, श्रीमती पूजा गर्ग एवं बाल कलाकार पृथ्वी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन समस्त सदस्यों द्वारा आपस में फूलों की होली खेलकर एवं गुलाल लगाकर किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डाॅ. राजीव गोयल, सचिव राकेश कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला, कोषाध्यक्ष आरडी सिंह, रेनू गर्ग, रेखा गोयल, संयोगिता सिंह, कुसुम काला, प्रोफेसर विनोद कुमार, डाॅ. रीना कुमार, डाॅ. राजेंद्र पाल, डाॅ. संजय जैन, डाॅक्टर सुनील शर्मा, मृणालिनी शर्मा, वीना सिंह, शालिनी प्रकाश, निखिल पंत, डाॅ. शालिनी जोशी पंत, डाॅक्टर संगीता गर्ग एवं शाखा के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।