रुड़की । बारिश ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए भाकियू (टिकैत) ने तहसील में प्रदर्शन किया। जेएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सरकार से फसलों की बर्बादी पर मुआवजे की मांग की गई।
तहसील में जेएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा जनपद हरिद्वार में कोई बेमौसम हुई बारिश से किसानों की गेहूं, सरसों आदि फसलों का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवा कर बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलवाया जाए। इस दौरान भाकियू के युवा जिला अध्यक्ष संजीव चेयरमैन, सुक्रम पाल, संजीत चौधरी, बाबूराम, अरविंद कुमार, हरेंद्र, इंद्रजीत, नरेश कुमार, गुलशन, रविंदर, योगेंद्र, संजय वीर, हरपाल सिंह, कुलदीप, विपिन, बबलू परमिंदर, अभिषेक, प्रदीप,सचिन, रामकरण गुर्जर,नीतू सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।