रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
चैधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद, रुड़की में बीएएमएस प्रथम वर्ष नव-आंगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा द्वीप प्रजवलित कर की गयी। क्वाड्रा संस्थान प्रबन्धक समिति की ओर से सचिव डाॅ. रकम सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा को शाॅल पहनाकर, क्वाड्रा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यकम का संचालन बीएएमएस बैच 2022-27 के छात्र-छात्रा रोहित, अंशिका, प्रतिक्षा, उदित, कृष्णांश, ऐश्वर्या, आदित्य ने संयुक्त रुप से किया। तदुपरान्त नवआंगुतक छात्रों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, राष्ट्रभक्ति, मनोरंजक, नृत्य, गीत, लोकगीत, आयुर्वेद उत्थान आदि प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुनाव में निर्णायक मण्डल समिति सदस्यों डाॅ. चारू शर्मा, डाॅ. मयंक बिष्णोई, डाॅ. विपुल सिंह द्वारा लविशा गर्ग को मिस फ्रेशर व राहुल को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। दोनों मिस व मिस्टर फ्रेशर को क्वाड्रा इंस्टियूट आॅफ आयुर्वेद का ताज पहनाया गया। इसके अतिरिक्त छात्र विश्वविजय को मिस्टर मैटिनी, छात्रा नमनीत कौर को मिस मैटिनी एवं छात्र मौ. अफजल मिस्टर इन्टरटेनर व छात्रा श्रेया सिंह को मिस इन्टरटेनर चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आत्मविश्वास, प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। वहीं संस्थान के सचिव डाॅ. रकम सिंह ने छात्रों को अपने लक्ष्य के साथ आगे बढने एवं आयुर्वेद की उन्नती हेतु प्रोत्साहित किया और प्रतिभावन छात्रों को क्वाड्रा की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में क्वाड्रा इंस्टियूट आॅफ मेडिकल साइंस कोषाध्यक्ष अकलंक जैन ने भी छात्रों को शुभकामनायें दी। प्राचार्य डाॅ. जितेन्द्र शर्मा ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए रोगियो की सेवा समर्पण भाव के साथ करने एवं आयुर्वेद को मन से अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन क्वाड्रा इंस्टियूट आॅफ आयुर्वेद सांस्कृतिक समिति डाॅ. सौरभ कुमार चैहान, डाॅ. त्रिवेणी शास्त्री, डाॅ. विपुल सिंह, डाॅ. हिमाद्री, डाॅ. प्रतीशा ठाकुर के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, संजय सैनी, डाॅ. रजनीकांत, डाॅ. शैरोन प्रभाकर, डाॅ. श्रेयसी, डाॅ. भूमि सोनी, डाॅ. सलोनी गर्ग, डाॅ. अनित सैनी, डाॅ. नेहा, डाॅ. आशीष, डाॅ. अदित यादव, डाॅ. दीपा शर्मा, डाॅ. अंकित कुमार, डाॅ. प्रियंका शर्मा, डाॅ. हर्षा मोहन सिंह, डाॅ. आदित्य भारद्वाज, दीपक कुमार, शाहिद, खुशबू शर्मा आदि मौजूद रहे।