रुड़की।
12 सितंबर को रोबिन त्यागी निवासी नगला इमरती रुड़की ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसकी दुकान नगला इमरती बिजौली रोड पर सवेरा इंटरप्राइजेज इंटर लाॅकिंग टाइल्स के नाम से है, जहाँ से 11 सितंबर को एक व्यक्ति ने जनरेटर से डीजल चोरी कर लिया। आस- पास में लगे सीसीटीवी कैमरांे को खंगाला गया, तो वसीम नाम का एक व्यक्ति जनरेटर से डीजल चुराता दिखाई दिया, जिसे आज चोरी के डीजल साथ पकड़ लिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल के निर्देशन में कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त वसीम को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान वसीम पुत्र सलीम उर्फ मन्नू निवासी नगला इमतरी के रुप में हुई। बाद मंे अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, अ.उ.नि. मनोज कुमार, हे.कां. दिनेश गुप्ता व कां. टिकम सिंह शामिल रहे।