कलियर।
रविवार को शकील निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला थाना कलियर द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि 9 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में वादी के घर में घुसकर अलमारी से 80,000 रुपयों की चोरी कर ली गई हैं। सूचना पर थाना कलियर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष कलियर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। जिसके पश्चात सोमवार को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमजद उर्फ मोना पुत्र फजल निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला थाना कलियर को चोरी की धनराशि 79,773 रुपयों की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभि0 अमजद उर्फ मोना पुत्र फजल निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला को न्यायालय के समक्ष पेश कर कारागार भेजा गया। टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, प्रभारी चैकी धनौरी विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल अमित कुमार, दौलत चैहान, वीरेंद्र यादव व वसीम अहमद शामिल रहे।