हरिद्वार।
अब धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का रेला उमड़ा पड़ा है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर भी डाक कांवड़िए नजर आ रहे हैं जबकि पैदल जा रहे शिवभक्त भी काफी संख्या में शहर के अंदर से होकर गुजर रहे हैं। अब करोड़ों की संख्या में डाक कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर लौटेंगे। पुलिस के अनुसार आज अडसठ लाख, 70 हजार कावड़ियों ने गंगाजल भरा । जल पुलिस की टीम ने 10 कावड़ियों को डूबने से बचाया है।चार जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में अभी तक पैदल कांवड़िये ही गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे थे। दो दिन पहले डाक कांवड़िए भी पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन बुधवार और बृहस्पतिवार से डाक कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। हाईवे पर डाक कांवड़ियों का ही रेला नजर आ रहा है। हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोषों के साथ शिवभक्त भारी बारिश के बीच ही रवाना हो रहे हैं।