झबरेड़ा।
सुनेहटी आल्हापुर फाटक के पास एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामिणों ने घटना की तहरीर इकबालपुर पुलिस चैकी में दी। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुनेहटी गांव के पास एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर जाकर महिला की शिनाख्त कराई। इकबालपुर पुलिस चैकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त करवाई गई है। मृतका का नाम कल्पना (23) पत्नी परीक्षित कुमार निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर के रुप में हुई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक महिला का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए निजी वाहन से मोर्चरी सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेद्र राठी ने बताया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।