रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रुप में मनाते हुए आयुष्मान भवः कार्यक्रम के निमित्त आदर्श नगर में एक जागरूकता संगोष्ठी हुई, जिसमें बोलते हुए जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम से देश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को पहुंचाना ही उद्देश्य हैं। कार्यक्रम जिला संयोजक प्रदीप पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्राप्त कर रहा है। सह-संयोजक पंकज नंदा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड द्वारा लाखों लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता सुधर रही है। सह-संयोजक सचिन कश्यप ने कहा कि इस सेवा पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भवः योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वहीं तेजपाल सिंह ने कहा कि सीएम धामी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं द्वारा पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। बूथ अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नीरज अग्रवाल, आदित्य रोड आदि ने भी भाजपा द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर सोनी चैधरी, नकली सिंह त्यागी, दिनेश गिरी, सुनीता पाल, नैनपाल, ऋषिपाल चैधरी, पार्षद राजेश्वरी कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।