रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज केएल डीएवी महाविद्यालय प्रांगण में वार्षिक क्रीडोत्सव के अन्तर्गत दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. एम.पी. सिंह, उप प्राचार्य डाॅ. मंजुल धीमान, क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. तनवीर आलम एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डाॅ.) शैलेंद्र मंद्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती का आहवान कर किया गया। इसके उपरांत सभी ने आकाश में गुब्बारे उड़ाकर स्पोर्ट्स मीट का आगाज किया। इसी क्रम में ओलंपिक टाॅर्च के प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से स्पोर्ट्स आरंभ किए गए। ओलंपिक टाॅर्च को स्पोर्ट्स ट्रैक पर आदर्श यादव, आदर्श तोमर, आरती चैधरी व अंजलि नौटियाल द्वारा प्रज्जवलित कर घुमाया गया। स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन सत्र में सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थीगण मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र के क्रम में स्पोर्ट्स ट्रैक पर एनसीसी कैडेट व स्टूडेंट द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. पूजा अरोड़ा द्वारा किया गया। आज के स्पोर्ट्स मीट के प्रथम दिवस पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, जेवलिन, लंबी कूद व रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिस्पर्धाएं छात्र व छात्रा वर्ग में आयोजित की गई। स्पोर्ट्स मीट के संचालन में क्रीड़ा निरीक्षक राजेश नौटियाल एवं सभी शिक्षकों मेघा शर्मा, योगेश तरुणा, अदीबा, पूजा, डाॅ. वंदना शर्मा एवं अन्य सभी का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन व समापन बहुत ही उमंग के साथ व स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना के साथ किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में गोला फेंक में उज्जवल सालार ने प्रथम स्थान, आदर्श तोमर ने द्वितीय स्थान तथा अमन तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा गोला फेंक छात्रा वर्ग में आरती चैधरी ने प्रथम स्थान, रितु हर्ष ने द्वितीय स्थान तथा बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के साथ प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संचालित व समाप्त हुआ।