Read Time:1 Minute, 4 Second
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद पुलिस मुख्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों, आवेदनों और उनके निस्तारण की समीक्षा की गई। एसएसपी डोबाल ने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जांच में लापरवाही या अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने से विभाग की छवि प्रभावित होती है, इसलिए अधिकारी और कर्मचारी सतर्कता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।