रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
इकबालपुर गन्ना परिषद सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लक्ष्य के अनुरुप विकास कार्यों की पूर्ति की समीक्षा की गई। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि होली के बाद बसंत कालीन गन्ने की बुआई के लिए किसानों को 2 हजार कुंतल गन्ने का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। इससे पहले किसान अपने खेतों की जुताई सही तरीके से कर लें। साथ ही उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में करनाल से बीज मंगवाना, पौध शालाओं का अधिष्ठापन करना, कृषि यंत्र वितरण, दवाई, खाद, जिला योजना बीज बदलाव कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी समीक्षाएं की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से गांव-गांव जाकर गन्ना विकास परिषद गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही किसानों को परिषद की ओर से नये बीज उपलब्ध कराये जा रहे है तथा साथ ही बताया कि शुगर मिल के रेट पर किसानांे को गन्ने का बीज दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को गन्ना बीज उपलब्ध कराने के लिए करनाल शोध केंद्र में बुक कराया गया है ओर होली पर्व के बाद किसानों को सीओ 0118 की प्रजाति का बीज वितरित किया जायेगा। सभी किसान जल्द से जल्द संबंधित सुपरवाईजर से संपर्क करें। साथ ही उन्हांेने कहा कि 0238 प्रजाति में काना रोग आ गया हैं, इस दौरान अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला गया। समीक्षा बैठक में मनोज कुमार, रमन कुमार, देवेन्द्र सिंह, इजहार हुसैन, फूल सिंह, चंद्रपाल, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, प्रकाश वीर, अशोक कुमार आदि सुपरवाईजर मौजूद रहे।