रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भगवानपुर में खाटू श्याम मंदिर से खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर पुष्प-गुलाल उड़ाया गया। साथ ही फूलों की होली भी खेली गई ओर बाबा के भजनों पर पुरुष व महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने भी अपने समर्थकों के साथ सभी श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। भगवानपुर खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा हरिद्वार बाईपास से होकर पूरे नगर में और थाना भगवानपुर चैराहे से होकर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित शोभायात्रा खाटू श्याम बाबा के मंदिर पहुंची। यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेका और अर्जी लगाई। पुजारी ने बाबा के भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।