Read Time:1 Minute, 16 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में रंगों का त्यौहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम स्कूली बच्चों ने प्रधानाचार्य, शिक्षकों व सहपाठियों को गुलाल रंग लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं शिक्षकों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाया।
इस दौरान प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने सभी शिक्षकों व बच्चों को होली पर्व का महत्व बताया और प्रेरित किया कि वह अपने जीवन में हमेशा सच्चाई के मार्ग को चुनकर आगे बढ़ें। इस संसार में सत्य के पथ पर अग्रसर होकर ही जीवन को आनंद मय ढंग से जीया जा सकता है। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने गुरूजनों को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।