रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
इकबालपुर शुगर मिल ने गन्ना पेराई सत्र 2024 का मगंलवार की रात को समापन कर दिया। मिल ने इस पेराई सत्र में 35 लाख 26 हजार गन्ने की पेराई की है। गन्ने की फसल बारिश में खराब होने की वजह से मिल को इस वर्ष गन्ने की आपूर्ति कम हो पाई। लंबा सायरन बजाकर इकबालपुर शुगर मिल ने मध्य रात्रि वर्तमान पेराई सत्र का समापन कर दिया है। इकबालपुर शुगर मिल के इस सत्र की शुरूआत 5 नवम्बर को हुई थी। मिल ने 135 दिनों में 35 लाख 26 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की। अतिवृष्टि की वजह से गन्ने की फसल काफी प्रभावित हुई थी। इसलिए मिल को पिछले साल के मुकाबले 23 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति कम हो पाई है। मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने से गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल खराब हो गई थीं। इसलिए मिल में गन्ने की आपूर्ति कम हो पाई। मिल प्रबंथन आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने की नई व उन्नत प्रजातियों की बुआई करवा रहा है। उन्होंने मिल के पेराई सत्र समापन पर किसानों व कर्मचारियों के सहयोग पर आभार जताया। वही मिल के जीएम एडमिन बीएन चैधरी ने कहा कि इस पेराई सत्र का बकाया भुगतान बहुत जल्द कर दिया जाएगा।