रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज नारसन बाॅर्डर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एक बड़ा काफिला दिल्ली से ही शुरू हो गया था। बाॅर्डर पर आते-आते बड़ी संख्या में भाजपा के लोग नारसन पहंुच गये और भाजपा जिंदाबाद, त्रिवेन्द्र सिंह रावत जिंदाबाद, सीएम धामी जिंदाबाद के नारे लगाये गये। उनका काफिला भारी हुजूम के साथ रुड़की की ओर कूच कर गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिवेन्द्र सिंह रावत के उपर पुष्प वर्षा की गई तथा साथ ही उन्हें भरोसा दिया कि निश्चित रुप से आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताकर दिल्ली की पंचायत में भेजा जायेगा। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान बेहद खुश दिखाई दिये। वहीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और भरोसा दिया कि निश्चित रुप से जीतने के बाद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पहले पायदान पर लाकर खड़ा करेंगे। इस दौरान काफिले में उनके साथ रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष शोभाराम, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी, दिनेश पंवार, सुशील त्यागी, पार्षद राकेश गर्ग, अजय गोयल, मदन कौशिक आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।