Read Time:1 Minute, 9 Second
झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
ग्राम कोटवाल आलमपुर में खेत की मेड को लेकर लडाई झगडा होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचीं जहां पर खेत की मेड को लेकर आपस में लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे पार्टी प्रथम के मेहरबान नोमान को पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने व मरने मारने पर उतारू हो गये। उपरोक्त प्रकरण में किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी मेहरबान पुत्र मुन्तियाज व नोमान पुत्र अब्दुल हसन निवासी-ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार का चालान कर दिया गया है।