रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रुड़की मनोरंजन क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन संस्थान के सोसायटी कक्ष में किया गया, जिसमें 4 नवम्बर 2023 को संस्थान के प्रांगण में दीपावली मेले का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु मनोरंजन क्लब के संरक्षक एवं निदेशक डाॅ. सुधीर कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी डाॅ. मनीष नेमा, डाॅ. संतोष मुरलीधर पिंगले, पवन कुमार, रामकुमार, विपिन अग्रवाल, प्रदीप कुमार को प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता डाॅ. अर्चना सरकार ने की। मनोरंजन क्लब के महासचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि मेले में संस्थान के कार्यों के प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता, तंबोला, खाने-पीने की दुकान, लक्की ड्रा, रंगोली प्रतियोगिता, झूला इत्यादि की दुकाने लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेला अध्यक्ष अर्चना सरकार, मेला उपाध्यक्ष डाॅ. एल.एन. ठकराल, मेला अधिकारी डाॅ. पी.के. मिश्रा, सहायक मेला अधिकारी राजेश अग्रवाल को बनाया गया। स्वागत समिति फैंसी ड्रेस की अध्यक्षा डाॅ. अनुपमा शर्मा को प्रदान की गई। बैठक में डाॅ. सुरजीत सिंह, सुहास खोब्रागड़े, पी.सी. नायक, पी.के. मिश्रा, गोपाल कृष्णा, ओमकार सिंह, पवन कुमार, मुकेश शर्मा, प्रदीप उनियाल, कालजंग, चारू पाण्डेय, प्रदीप कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।