कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अली अहमद साबीर ए पाक (रह.) के 755वें सालाना उर्स/मेले का आज एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने निरीक्षण किया और उर्स/मेले की सुरक्षा व्यवस्था को बारिकी से चैक किया। निरीक्षण के बाद एसएसपी मेला कोतवाली पहुंचे और मेले में जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने साबरी गेस्टहाउस का भी जायजा लिया और पाकिस्तानी जायरीनों का हालचाल जाना। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उर्स/मेला क्षेत्र में जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मेले को भी 5 जोन व 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कहा कि उर्स/मेले मंे जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीएस, डाॅग स्क्वायड, अग्निशमन, खूफिया एजेंसी तथा दो कम्पनी पीएससी की लगाई गई है, यदि फोर्स की और जरूरत पड़ती है, तो बाहरी राज्यों से फोर्स को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से जायरीनो की भीड़ बढनी शुरू हो गई है और ट्रैफिक प्लान को लागू किया गया है। आज से सभी वाहनों को मेला क्षेत्र से बाहर पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। एसएसपी डोबाल ने मेला कोतवाली के अलावा पीपल चैक, कलियर थाना, दरगाह परिसर सहित ड्यूटी प्वाईंटो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिगपाल कोहली, सब-इंस्पेक्टर आईएलयू भारद्वाज, थानाध्यक्ष जहांगीर अली आदि पुलिस बल मौजूद रहा।