रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
बेलड़ा गांव के पीड़ित परिवारों के धरने को लगातार जनमत मिलता जा रहा हैं। बीएसपी व विधायक उमेश कुमार के बाद आज बेलड़ा, बेलड़ी, ब्रह्मपुरी, शंकरपुरी, ढंडेडी, मूलदासपुर माजरा आदि गांवों से सैकड़ों लोग मकलपुरी चुंगी पर एकत्र हुए और बेलड़ा के पीड़ित परिवारों को धरने पर पहंुचकर सामाजिक समर्थन दिया। इसके अलावा कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से भी पीड़ित परिवारों को समर्थन दिया गया। इस दौरान नेत्रपाल सिंह अठवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी हैं। पिछले 10 दिन से चल रहे पीड़ित परिवारों के धरने को तोड़ने का काम तो किया जा रहा हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी उनके हक की बात नहीं कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित आयोग न होकर वह भाजपा आयोग बन गया हैं, जो अनुसूचित जाति के लोगों का स्वयं भी शोषण करने पर उतारू हैं। वहीं एड. बी.डी. कर्णवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पीड़ितों को धरना समाप्त करने के लिए दबाव दे रहे हैं, लेकिन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने तक जनमत मिलता रहेगा। वहीं अपील भारतीय परिसंघ उत्तराखण्ड के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो उत्पीड़न पीडित परिवारों का किया जा रहा हैं, वह असहनीय हैं। उसके खिलाफ देहरादून में भी आंदोलन व धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं दलित-मुस्लिम पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को लगातार जगाने का काम किया जायेगा और हरिद्वार जनपद क्षेत्र के तमाम गांवों से भी पीड़ित परिवारों के समर्थन में लगातार जनसहयोग लिया जायेगा। इस दौरान रणबीर गौतम, एड. बी.डी. कर्णवाल, श्रीकांत, योगेश कुमार, कुलदीप कर्णवाल, सोमपाल सिंह न्याल, शिवकुमार गौतम, सत्यपाल सिंह, पवन कुमार, अरशद, ऋतिका आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।