Read Time:1 Minute, 22 Second
झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
राजकीय इंटर काॅलेज लाठरदेवा हुण नारसन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, राकेश शर्मा, बृजेंद्र तथा डाॅक्टर ज्ञान जोशी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस आयोजन को स्थापना दिवस के रुप में मनाया गया। आज ही के दिन 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य टाइटल स्वयं से पहले आप था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्य अतिथि, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह तथा प्रोग्राम अधिकारी संदीप वर्मा ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।