रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज के आवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुये। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों का लगातार शोषण कर रही हैं। हाल ही में आई आपदा में हरिद्वार जनपद के किसानों की 70 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई, इसके बावजूद भी भाजपा सरकार किसानों को 1100 रुपये प्रति बीघा का मुआवजा दे रही हैं, जो गलत हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम 12 हजार प्रति बीघा मुआवजा दिया जाये। साथ ही कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का वर्ष 2018-19 का भारी भरकम बकाया चल रहा हैं। यह पैसा किसानों को सरकार दिलाने में नाकाम साबित हुई हैं। इसे दिलाया जाये, उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं तथा आज किसान सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गन्ने का मूल्य 425 से अधिक किया जाये ताकि किसान को उसकी लागत का सही मूल्य मिल सके। इन्हीं मुद्दों को लेकर वह आज देहरादून अपने हजारों समर्थकों के साथ रवाना हुये। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में एक लंबा काफिला सीएम आवास पर जाकर उनका घेराव करेगा। इस दौरान कांग्रेसी पार्टी जिंदाबाद, हरीश रावत जिंदाबाद, मो. अयाज जिंदाबाद के नारे लगाये गये।