कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने उर्स क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों से भी अपील की कि अपने आस-पास सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान लाखों जायरीन कलियर पहुंचेंगे, उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि वह इस पवित्र स्थल पर आएं हैं। जहां के लोग स्वच्छता के प्रति इतने जागरूक हैं। दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स/मेला चल रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से जायरीन शिरकत करने पहुँच रहे है। इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कलियर पहुँचकर स्वच्छता अभियान चलाकर दरगाह कार्यालय से नवाब बाजार, हज हाउस रोड तक सफाई की और सभी से साफ-सफाई रखने की अपील की। इस दौरान शादाब शम्स ने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से सूफी और सज्जादा शमिल होकर यहा साबिर पाक की शान में कलाम पढ़ेंगे। इसके लिए सभी लोगो को निमंत्रण दिया जाएगा। इस दौरान बीजेपी नेता बहरोज आलम, इंतजार, अजहर प्रधान, अनीश गोड आदि मौजूद रहे।