Read Time:1 Minute, 18 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा) आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कलियर थाना क्षेत्रांतर्गत नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रात्रि चैकिंग के दौरान ग्राम मोहम्मदपुर पांडा तिराहा से 1 व्यक्ति को 52 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्व थाने पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में वरूण सैनी उर्फ छोटा पुत्र स्व. मांगेराम निवासी ग्राम मेहवड़ कलां थाना पिरान कलिया शामिल हैं। टीम में हे.कां. भाव सिंह चैहान व कां. फुरकान अली शामिल रहे।