रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
शुक्रवार को फिनोलैक्स कैबल्स लि. कंपनी द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत पुलिस माॅडर्न स्कूल रोशनाबाद में 600 बच्चों को स्कूली बैग वितरित किये। इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात स्वप्न किशेार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, लाईन इंचार्ज जितेन्द्र जोशी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कंपनी प्रबन्धन के इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में कंपनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों की हौंसलाफजाई की जा रही हैं। जो बेहद सराहनीय कदम है। इस मौके पर कंपनी के प्रबन्धक प्रवीण अहिरे, एचआर विनीत कुमार ने कहा कि सीएसआर कार्यक्रम के तहत कंपनी की ओर से विभिन्न स्कूली बच्चों को पिछले लंबे समय से बैग वितरित किये जा रहे हैं तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भी कंपनी अपना अहम योगदान दे रही हैं। वहीं एसएसपी ने कंपनी प्रबन्धन की पीठ थपथपाई और उनके सामाजिक कार्यों एवं सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर कंपनी के प्रशासनिक प्रबन्धक संजय कुमार के साथ ही अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।