रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी हैं। आज इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने मंगलौर स्थित एक ढाबा को सील करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें अवैध निर्माण कार्य की शिकायत मिल रही थी। जिस पर उन्होंने आज प्राधिकरण की टीम को मंगलौर हाईवे स्थित बताये गये स्थान पर भेजा, जहां टीम ने एक ढाबा को तहसीलदार व पुलिस बल की निगरानी मंे सील कर दिया। एई रावत ने बताया कि उक्त ढाबे का मानचित्र स्वीकृत नहीं था, जिसे प्रशासनिक टीम के नेतृत्व में सील कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण कार्य किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। सभी लोग सरकारी प्रक्रिया के तहत मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य करें।