रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आरएनआई इंटर काॅलेज भगवानपुर में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी ही वह भाषा हैं, जो भारत के कोने-कोने में बोली व समझी जाती हैं। भारत सरकार का भी प्रयास है कि सरकारी कार्य में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग हो। साथ ही उन्होंने कश्मीर मंे शहीद हुये मेजर कर्नल व डीएसपी की शहादत पर बोलते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि आतंक व आतंकवादियों को समूल नष्ट करें। इस अवसर पर हिंदी को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने के लिए काॅलेज के शिक्षकों ऋषिपाल सैनी, नवीन शरण ‘निश्चल’, गीता बंसल आदि को काॅलेज की ओर से सम्मानित किया गया। काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने हिंदी को प्रोत्साहन देने व अपनाने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर अशोक सैनी, आलोक कंडवाल, शर्मिला नागर, आराधना राणा, चारू चैहान, डाॅ. सारिका सैनी, अलका शर्मा, आरती चैधरी, दिविता, मनीषा, वासुदेव, मोहित सैनी, नीरज शर्मा, आशीष शर्मा, सुखबीर सिंह, मांगेराम, यश गोस्वामी, जतिन त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र प्रवक्ता राजीव कुमार सैनी ने किया।