रुड़की।
बेहडेकी सैदाबाद गांव स्थित कन्हैया मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के पहलवानों ने आकर अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए।झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी गांव में कन्हैया जी का प्राचीन मंदिर स्थित है। इस मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष में हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मेला शुक्रवार से शुरू किया गया। मेले में इकबालपुर पुलिस चैकी के पास शुक्रवार व शनिवार को भव्य दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में हरियाणा, दिल्ली व यूपी सहित कई प्रदेशों के पहलवानों ने कुश्ती के करतब दिखलाए। कुश्ती में जीतने वाले पहलवानों को शनिवार को दंगल के दूसरे दिन पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान अतिथि के रुप में पहंुचे इकबालपुर चैकी इंचार्ज मनोज कुमार ने दंगल आयोजकांे बधई देते हुए कहा कि वास्तव में उनके द्वारा पुरानी परंपरा को जीवंत रखा हुआ हैं, दंगल देखने आज भी दूर-दूर से लोग आते है और दंगल का लुत्पफ उठाते हैं। इस दौरान लोगांे के आकर्षण का केंद्र विकलांग पहलवान की कुश्ती रही, जिसे जीतकर विकलांग पहलवान मो. राशिद ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान अतिथियों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार ने भी पहलवान मो. राशिद को 500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर उसकी हौंसलाफजाई की। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी द्वारा मंदिर परिसर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। बाद मंे बीडीसी अंकित त्यागी ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर उनकी हौंसलाफजाई की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अतिथिगण व दंगल कमेटी के आयोजक मौजद रहे।