Read Time:1 Minute, 13 Second
रुड़की।
बुधवार को वादी रमन त्यागी पुत्र मेहर चंद निवासी डिफेन्स कालोनी रुडकी ने कोतवाली रुडकी में तहरीर दी कि सरताज द्वारा उसकी गाय को जहरीला पदार्थ देकर मार दिया गया है। सूचना पर कोतवाली रुडकी में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संगीनता को देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक निरीक्षक अभिनव शर्मा द्वारा कोतवाली रुड़की पर नियुक्त उ0नि0 बारू सिंह चैहान को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त सरताज को डिफेन्स कालोनी रुड़की से गिरफ्तार किया गया। बाद में अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। टीम में एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई बारू सिंह चैहान, अ.उ.नि. मनोज कुमार, कां. रणबीर सिंह शामिल रहे।