हरिद्वार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग, पूरी तरह से चौकस रहने के दिए निर्देश

ipressindia
0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

हरिद्वार । अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन, डीआईजी सिक्योरिटी राजेश स्वरूप, डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार के भ्रमण के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस किसी की भी ड्यूटी जिस स्थान पर लगी है, उसके सम्बन्ध में आपको अच्छी तरह पता होना चाहिये तथा कहीं पर भी संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिये एवं कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिये।

डीआईजी सिक्योरिटी राजेश स्वरूप ने ब्रीफिंग में कहा कि यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण हैै, जिसके लिये हमारी तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिये। हमें इसमें खरा उतरना है तथा इसमें त्रुटि की कहीं पर भी कोई गुंजाइश नहीं है। डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर प्वाइण्ट पर ध्यान देना है। इसमें कहीं पर भी बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिये तथा ड्यूटी में त्रुटि बिल्कुल भी क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पहले से ही अपनी ड्यूटी को समझते हुये अपनी पूरी तैयारी रखें ताकि आपको कहीं पर भी कोई दिक्कत न हो। ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सभी को आपसी सामंजस्य बनाते हुये वीवीआईपी की ड्यूटी को बहुत ही गंभीरता व कूल होकर करना है तथा इसमें त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है एवं सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी को पूरी गंभीरता से लेना है। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी अधिकारी आदि की ड्यूटी जिस स्थान पर लगाई गयी है, वहां जिस तरह की भी व्यवस्थायें बनाई जानी हैं, उसकी तैयारियां पूर्व में ही करना सुनिश्चित करें तथा आपको जो भी निर्णय लेने हैं, उन्हें समय पर ले लें ताकि चाहे आपको ट्रैफिक डायवर्जन करना है, बैरिकेटिंग करनी है, उसके लिये व्यवस्था आदि बनाने के लिये पूरा समय मिल जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुरक्षा आदि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। इससे पूर्व एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने वीवीआईपी की ड्यूटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़कीअभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, एस0पी0 देहात, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बालिकाओं को सोशल मीडिया से दूर रहने का किया आह्वान

हरिद्वार । शिक्षा ही वह मूलमन्त्र है जिसके माध्यम से बेटियों हर फलक पर अपना परचम लहरा सकती है और विकास के नये प्रतिमान गढ़ सकती हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत चौत्र नवरात्रि उत्सव में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बालिकाओं को सोशल […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share