रुड़की । ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष हाउस असेंबली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जॉय हाउस और प्योरिटी हाउस ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या माला चौहान, प्रबंधक अशोक चौहान ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर गणेश वंदना, भांगड़ा डांस, कपल डांस, एकता में शक्ति नृत्य नाटिका एवं फेशन शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में कनिका पाहुजा, आयती सिंह, अदिति, अनिष्का, संस्कृति, तमन्ना, दृश्य, जैश चौधरी, लक्ष्य, प्रनीत, इशिता, विदिता, शायला चौहान, सृष्टि, हितांशी, रूही, वैष्णवी, प्रेशा, तृषा, इकरा, विराज, यशस्वी, नमन, वंशज, भव्य, मेहुल यश आदि रहे। निर्णायक मंडल में अध्यापक वर्ग से अजय वर्मा व हेमंत रहे।
विद्यालय के अन्य शिक्षक देव कुमार, श्वेता अग्रवाल, गुंजन त्यागी, मुक्ता जैन, कैथरीन, नेहा गुप्ता, शिवानी सैनी, पूनम सिंगल, प्रीति शर्मा, प्रतिभा शर्मा, स्वाति अरोरा, तरनजीत, रितिका शर्मा, मोहिनी, ममता वर्मा, आयुषी शर्मा, सुधा शर्मा, आशा जोशी, जसप्रीत, छवि, श्रद्धा,हरेंद्र आर्य, पल्लवी कुकरेती, आशीष लोहान ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।