Read Time:1 Minute, 17 Second

भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने चुड़ियाला गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जहां सड़क की आवश्यकता वहां तत्काल प्रभाव से सड़क बनाने का कार्य चल रहा है।
रविवार को विधायक ममता राकेश के प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क चुड़ियाला में बनाई गई। इसी साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रामीणों के अनुरुप ही विधानसभा क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं।
इस दौरान उदय त्यागी, दूसयन्त त्यागी, बिट्ट् त्यागी प्रधान, पंकज कुमार, हरसुल त्यागी, रविन्द्र त्यागी, सोनू, राजेश आदि लोग मौजूद रहे।

