Read Time:51 Second
हरिद्वार । धर्मनगरी की कत्थक नृत्यांगना वैष्णवी झा ने कत्थक में एमए की डिग्री प्राप्त कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया। हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली वैष्णवी झा ने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से कत्थक में एमए की डिग्री हासिल की है। एचईसी ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात वैष्णवी झा डांस क्लास भी चलाती हैं और कत्थक नृत्य की शिक्षा देती हैं। वैष्णवी झा ने कहा कि माता पिता व गुरुजनों के सहयोग व आशीर्वाद से ही वे सफलता प्राप्त कर सकी हैं।

