Read Time:1 Minute, 17 Second
रुड़की । झबरेड़ा पुलिस ने फरार दो इनामियों को गिरफ्तार किया है। रुड़की स्थित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय पर मामले का खुलासा कर सीओ स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है। झबरेड़ा पुलिस ने आजाद पुत्र इस्लाम निवासी डांडी रामपुर को गिरफ्तार किया है। वह करीब डेढ़ साल से फरार था और इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा पोक्सो में फरार चल रहे रितू कश्यप पुत्र कबूल सिंह निवासी सुबरी थाना नागल जनपद सहारनपुर को भी गिरफ्तार किया गया है, उसके ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज रावत,भावना पंवार, हेड कांस्टेबल नूर हसन और रणवीर चौहान शामिल रहे।