चुड़ियाला । राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह पुंडीर व अध्यक्ष तेजवीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों और छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया ।इस अवसर पर अद्वैत प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, अश्विनी कुमार, अंजू, मोहिनी पुंडीर, राजेश कुमार, दुर्वेश त्यागी, मुकुल चौहान, विश्वास चौधरी, सुरभि, गीता, साधना, संगीता, मीनू, मीनाक्षी, माया रवि, रिया, बसंत अष्टवाल, प्रशांत त्यागी, नरेश कुमार, राहुल राणा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।