भगवानपुर । शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में कस्बे स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र के संकल्प को साकार करने की दिशा, अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम व आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। विभाग महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद देहरादून बिजेंद्र सैनी ने कहा कि संगठन का विस्तार हर गांव हर ब्लॉक तहसील में करना है और हर जगह समिति बनानी और हर घर में जाकर जन जागरण करना है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि जितने भी जिले के पदाधिकारी हैं सबको प्रवास करना है अखंड भारत संकल्प दिवस विषय लिया बताएं की हमारे भारत के कितने टुकड़े हुए और कैसे हुए। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अकुंश पंडित ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टेंट लगाया गया, जिसमें 2 करोड़ से अधिक हिंदुओं को नि:शुल्क आवास, भोजन, कंबल, स्नान, शौचालय और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गईं। महज एक साधारण फॉर्म से यह सुनिश्चित किया गया कि सेवाएं केवल हिंदू धर्मावलंबियों तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए जिन्होंने अपना परिवार पैसा छोड़कर राष्ट्र समाज हिंदुत्व के लिए अपना जीवन इच्छावर कर दिया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की विजय चौहान, महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की आशु राणा, जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की दिग्विजय सैनी, नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की सुनिल उपाध्याय, राष्ट्रीय बजरंग दल वार्ड अध्यक्ष शक्ति विहार रुड़की अंकुर उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल भगवानपुर सचिन धीमान, ब्लॉक अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भगवानपुर विनोद कश्यप, नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल भगवानपुर प्रियांशु चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भगवानपुर अवनीश हिन्दु, तहसील महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल भगवानपुर अमन प्रजापति, प्रमोद कुमार, मनीष मिश्रा, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।
