हरिद्वार । जिले में शनिवार को भाई- बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों का तिलक कर उन्हें राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की। बदले में भाइयों ने उपहार देते हुए बहनों को हर सुख- दुख में साथ निभाने का वादा किया।
रक्षा बंधन के त्योहार का उल्लास सुबह से ही नजर आने लगा था। पूजा- अर्चना के बाद बहनों ने भाइयों को राखी बांधी। वहीं विवाहित बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए रवाना हुईं। इससे रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। ज्वालापुर, बहादराबाद और धनौरी आदि स्थानों पर बने बस स्टैंड पर वाहन के इंतजार में बहनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। निजी वाहनों से लोग अपनी रिश्तेदारी में रवाना हुए। मायके पहुंची महिलाओं ने सुबह से इंतजार कर रहे भाइयों को राखी बांधी। जबकि भाइयों ने बदले में उन्हें उपहार भेंट किए। दिन भर चले त्योहार के इस उल्लास का क्रम शाम तक बना रहा।