Read Time:1 Minute, 20 Second
रुड़की । आर्य कन्या स्कूल की छात्राओं व अध्यापिका बहनों ने शुक्रवार को मालवीय चौक स्थित स्वीट्स शॉप पहुंची। यहां विधायक प्रदीप बत्रा समेत अन्य स्टॉफ को राखी बांधी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बहनों का यह स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल आत्मीय और अमूल्य है।
कहा कि रक्षाबंधन न सिर्फ एक त्योहार है, बल्कि दिलों को जोड़ने वाला एक बंधन है। कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाई-बहन के प्रेम के साथ-साथ, अपने राष्ट्र के प्रति भी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें। लोकल फॉर वोकल पहल के तहत हम स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित राखियों और उपहारों को चुनकर, उनके असाधारण कौशल और मेहनत को प्रोत्साहित कर सकते हैं। आपकी यह सार्थक भागीदारी, एक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने स्थानीय लोगों ने इस दिशा में अपील की।