उत्तरकाशी । चिनूक से 30-35 लोगों को रेस्क्यू कर जौलीग्रांट लाया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिला अस्पताल में धराली क्षेत्र के ग्रामीण से मिले। सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। सभी सुरक्षित हैं।
इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, यूपी के 12, राजस्थान के छह, दिल्ली के सात, आसाम के पांच, कर्नाटक के पांच, तेलंगाना के तीन और पंजाब के एक व्यक्ति हैं। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इन्हें उत्तरकाशी-देहरादून लाया जा रहा है। पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं। उत्तरकाशी जिले के खीर गंगा क्षेत्र में आई आपदा को लेकर वाडिया संस्थान भी अध्ययन करेगा। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक विनीत गहलाेत ने बताया कि धराली आपदा को लेकर संस्थान ने भी अध्ययन कराने का फैसला किया है। इसको लेकर संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ चर्चा भी हुई है। टीम को मौके पर भेजने की योजना है। संस्थान की टीम को मार्ग के खुलने और स्थितियां कुछ सामान्य होने के बाद भेजा जाएगा। संस्थान तकनीकी माध्यम से आपदा के कारणों को जानने का प्रयास करेगा।