उत्तरकाशी-धराली आपदा पर उत्तराखंड के सांसदों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात , पीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

ipressindia
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

नई दिल्ली / देहरादून । उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में घटित भीषण प्राकृतिक आपदा ने जन-जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। आपदा से उत्पन्न गंभीर हालात, जन-धन की क्षति, और राहत-बचाव कार्यों की तत्कालिक आवश्यकताओं को लेकर आज उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस दौरान धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा, उसकी भयावहता, प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने उत्तरकाशी की इस भीषण आपदा को अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक क्षेत्र की त्रासदी नहीं, पूरे देश की चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वे निजी रूप से राहत व बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां NDRF, SDRF, ITBP एवं अन्य बल पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं। उन्धहोंने राली ही नहीं, उत्तराखंड के किसी भी प्रभावित नागरिक को सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने संसदीय क्षेत्रों में भूस्खलन, अतिवृष्टि और आपदा संभावित क्षेत्रों के लोगों से सतत संवाद बनाए रखें तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में राहत कार्यों को सशक्त बनाए रखने के लिए कहा। उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री जी को यह विश्वास दिलाया कि राज्य के जनप्रतिनिधि संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता के साथ ज़रूरतमंदों के साथ खड़े हैं और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए हम सब एकजुट होकर संकल्पबद्ध भी हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईआईटी रुड़की द्वारा विकसित तकनीक, एनर्जीएनव स्मार्ट केमिकल्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस प्राप्त, नाइट्रोजन-समृद्ध नैनोपोरस पॉलीट्रायज़ीक्चटउत्पादन हेतु नवीन अल्ट्राफास्ट माइक्रोवेव-सहायता प्राप्त संश्लेषण विधि

रुड़की। अत्याधुनिक सामग्री विज्ञान अनुसंधान के व्यावसायीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने नवीन नाइट्रोजन-समृद्ध पॉलीट्रायज़ीन के उत्पादन हेतु एक प्रौद्योगिकी के लिए एनर्जीएनव स्मार्ट केमिकल्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share