Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून । गरुड़ क्षेत्र पंचायत सीट जैसर से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी ने जीत हासिल की है। छोटे कद का यह स्टेज कलाकार नामांकन कराने के बाद से सुर्खियां बटोर रहा था।
कभी घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव जाना और कभी मतदाताओं के बीच में डांस कर वह मतदाताओं को लुभा रहा था। लोगों की मांग पर रील बनाई तो सेल्फी भी खिंचवाई। इस बार चुनाव में उसने जैसर सीट से नामांकन कराया।
यहां मुकाबला कैलाश राम, पप्पू लाल और प्रताप राम से था। बृहस्पतिवार को परिणाम घोषित हुआ तो लक्ष्मण को 348 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 118 वोट मिले।