Read Time:1 Minute, 4 Second
भगवानपुर । आरएनआई इंटर कॉलेज में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 198 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 37 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बीते रविवार को कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी की देखरेख में संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 161 छात्र उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक संजय चौधरी, कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य, परीक्षा प्रभारी अशोक सैनी, राजीव सैनी और कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।