Read Time:56 Second
देहरादून । उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं। इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/ पुरुष) के रिक्त 1564 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। अभ्यर्थी 12 जनवरी से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है।