हरिद्वार । भेल क्षेत्र से चोरी की गई दो भैंस बरामद करते हुए रानीपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वसीर पुत्र स्वर्गीय युसूफ निवासी लीडो क्लब के पीछे सेक्टर तीन भेल की दो भैंस चोरी कर ली गई थी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिनकी निशानदेही पर भैंस भी बरामद कर ली गई। बताया कि आरोपियों के नाम मोहित पुत्र मेहर चंद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर, लकी पुत्र धर्म सिंह निवासी नूर नगर पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी, दीपक पुत्र धर्म सिंह निवासी नूर नगर पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी, अमित पुत्र रिशिपाल एवं राजन पुत्र इलम चंद निवासीगण लालचंद वाला खानपुर है। बताया कि भैंस चोरी करने में इस्तेमाल किय गया लोडेड ऑटो भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।