रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
श्रीसनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा संचालित पहाड़ी बाजार स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और सब के स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की। रावत ने कहा कि मंदिर को देखकर यह प्रतीत होता है कि सभा सनातन धर्म से जुड़ी हर चीज को भली भांति संभाल रही है। उसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि श्रीसनातन धर्म रक्षिणी सभा के पदाधिकारी हमेशा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभा हमेशा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारी सभा हमेशा धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करती रहती है। आज श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप एवं उप मंत्री गोपाल गुप्ता ने कहा कि हम सनातन धर्म के अनुसार विधि विधान से हर त्यौहार अपनी धार्मिक स्थलों पर आयोजित करते हैं। जिससे आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म की जानकारी हो सके। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य रोहित शर्मा एवं पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा निरंतर सुबह-शाम भगवान का भव्य श्रृंगार एवं आरती मंदिर में आयोजित की जाती है। समय-समय पर हनुमान चालीसा, सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन में मंदिर में किया जाता है। इस अवसर पर उप प्रधान विष्णु अग्रवाल, विकास सिंगल, अमित अग्रवाल, पूजा राठी, विभोर अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सीमा चैधरी, वंदना शर्मा, अनुज शर्मा, अतुल वशिष्ठ, चेतन पंडित, पंडित रमेश सेमवाल, पंडित सागर वत्स, वरुण अग्रवाल, ओम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विशाल कथूरिया, अनूप बंसल, रजनीश गुप्ता, वरुण जैन उपस्थित रहे।