भगवानपुर।
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस्ड ट्रस्ट द्वारा लगातार पिछले दस सालों से गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एक सितंबर से दस सितंबर तक विधवा और बेसहारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई जा रही है, जिसमें गरीब, बेसहारा परिवारों को ट्रस्ट नाबार्ड के सहयोग से प्रशिक्षण दे रहा है। प्रशिक्षण के मास्टर रईस अली कड़ी मेहनत के साथ एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज नाबार्ड हरिद्वार के डीडीएम अखिलेश डबराल प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे और सभी लाभार्थियों की हौसलाफजाई की। साथ ही उन्हें अपने परिवारों को किस प्रकार यह प्रशिक्षण लेने के बाद कारोबार को बढ़ाया जाए, आदि विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि अपने परिवार के कारोबार को बढ़ावा देने में महिलाओं का अहम योगदान होता है। सभी महिलाओं से निवेदन किया कि आप एलईडी बल्ब बनाने के प्रशिक्षण को ध्यान पूर्वक सीखें और उसके बाद अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं। यही आपके परिवार की कामयाबी का रास्ता है। वहीं ट्रस्ट के फाउंडर एम. अ. साबरी ने नाबार्ड हरिद्वार के डीडीएम का कार्यशाला मंे पहंुचने पर आभार व्यक्त किया और सभी महिलाओं से आहवान किया कि यह प्रशिक्षण हमें हमारे ही गांव में आराम और सुकून के साथ मिल रहा है, जिसके लिए हम सभी नाबार्ड और संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के आभारी हैं।